Hero vida v1 Electric scooter
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई इलेक्ट्रिक ब्रांड शुरू करी है ।जिसको हीरो ने विडा नाम दिया है।हीरो विडा जिसका पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है Hero vida v1। जिसके दो वेरिएंट आते हैं जो इस प्रकार हैं, (1) हीरो V1 प्लस (2) हीरो होंडा V1 प्रो Hero vida v1 Electric scooter मैं 12 इंच के एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं। इसमें हेडलाइट और बैक लाइट व टर्न इंडिकेटर एलईडी सेटअप के साथ दी गई है। इसमें दो बैटरी दी गई है। जिसे गाड़ी से अलग करके भी चार्ज किया जा सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है। इसमें आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व पीछे सिंगल सस्पेंशन दिया गया।
मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पॉइंट भी दिया
है। इसमें 7इंच का TFD डिस्प्ले दी गई है।
डिस्प्ले के फीचर्स:डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल क्लॉक, जिओ फेंसिंग, ओडोमीटर, नेवीगेशन, डिस्टेंस टू एमटी, ड्राइविंग मोड की जानकारी, बैटरी परसेंटेज ये फीचर्स दिए गए हैं।
हीरो विडा मोटर और पावर (Hero Vida Motor and Power)
hero vida v1 electric scooter मे pmsm टाइप की मोटर दी गयी है। जिसका पीक पावर 6000w है। जो लगातार 3.9 kw का पावर देने मै सक्क्षम है और ये ip 68 रेटिंग के साथ आती है।
Hero vida dimensions:
1. हीरो विडा की ऊंचाई 780 mm है।
2. हीरो विडा का व्हील बेस 1301 mm है।
3. हीरो विडा का ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm है।
4. हीरो विडा का कर्व वेट 125 किलो है।
हीरो विडा के कलर ऑप्शन(Hero Vida color options)
हीरो विडा मै पांच कलर ऑप्शन आते है
1. सफ़ेद (white)
2. लाल (Red)
3. नारंगी(orenge)
4. नीला (sky blue,cyan)
5. काला (black)
हीरो विडा का बूट स्पेस : हीरो विडा मै 26 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।बूट को आप तीन तरह से ओपन कर सकते है।डिस्प्ले से, बटन से, की (key)से।
हीरो विडा मै ब्रेकिंग सिस्टम :इसमें कोम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।इसमें आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए है।
हीरो विडा मै बैटरी व चार्जिंग समय
हीरो वीडा मै 1.9+1.9=3.8kwh दो बैटरी Ip67 रेटिंग के साथ आती है। जिसे आप नार्मल और फ़ास्ट चार्जर दोनों से चार्ज कर सकते। नार्मल चार्जर से फूल चार्ज होने मै 6 घंटे का समय लगेगा और फ़ास्ट चार्जर से फुल चार्ज होने मे 1 घंटे का समय लगेगा।
हीरो विडा के ड्राइविंग मोड और उनकी स्पीड
हीरो वीडा के ड्राइविंग मोड इस प्रकार है।
(1)इको (2 )राइड (3)स्पोर्ट्स
1.इको मोड: इको मोड मै Hero vida v1 Electric scooter की टॉप स्पीड 45km है।
2.राइड मोड : राइड मोड मै हीरो वीडा की टॉप स्पीड 69km है।
3. स्पोर्ट्समोड:स्पोर्ट्स मोड मै हीरो वीडा की टॉप स्पीड 80km
हीरो वीडा स्मार्ट की (key) के फीचर्स : Hero vida v1 Electric scooter को स्मार्ट की (key) से स्टार्ट कर सकते है और इसकी हेड लाइट को ऑन कर सकते है। हीरो वीडा के बूट को भी स्मार्ट की (key)से ओपन कर सकते है।
हीरो वीडा की कीमत(hero Vida price)
हीरो वीडा के दो वरिइन्ट आते है। हीरो वीडा प्लस और हीरो वीडा प्रो। Hero vida v1 Electric scooter की कीमत 1.27Lac से 1.46Lac तक है
हीरो वीडा की गारंटी और वारंटी
1.बैटरी और मोटर पर 3 साल या 30,000 km की है।
2.बाकी गाड़ी पर 5 साल या 50,000 km की है।
conclusion/निष्कर्ष
इसमें सबसे अच्छा विकल्प यह है की आप बैटरी को गाडी से अलग करके भी चार्ज कर सकते है जहाँ भी सही चार्जिंग स्ट्रेजर नहीं है जो भी अपनी गाडी को सही स्टक्चर नहीं होने के कारण अपनी गाडी को चार्ज नहीं कर सकते उनके लिए और जिनका बजट 1.27लाख से लेकर 1.46 लाख के बिच है जिनकी रनिंग 120km से 140 km की है। उनके लिए Hero vida v1 Electric scooter एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें आपको हीरो का भरोसा भी मिलता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें