कमाल के फीचर्स के साथ आयी yamaha fzs v4
यामाहा ने इसका लुक स्पोरटी रखा है। इसमें हेड लाइट led सेट अप के साथ दी है। इसमें led drl भी दी गयी है।yamaha fzs v4 मे टर्न इंडिकेटर led मे दिए गए है। इसमें आगे टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है।इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस्स टायर अलोय व्हील के साथ दिए गए है।
यामाहा एफजेड वी4 का ब्रेकिंग सिस्टम
इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए है। और इसमें सिंगल चैनल abs(एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)दिया गया है।
यामाहा एफजेड वी4 के फीचर्स
इसमें फुल डिजिटल मीटर दिया है। yamaha fzs v4 मे आपको स्पीड़ोमीटर, टेको मीटर,RPM मीटर,एवरेज स्पीड फ्यूल इंडिकेटर,समय,रियल टाइम माइलेंज,ब्लटूथ कनेक्टविटी का फीचर्स दिया गया है। इसमें आपकी कॉल sms आप बाइक की डिस्प्ले पर देख सकते है।
यामाहा एफजेड वी4 का इंजन
इसमें 149 सीसी का एयरकूलड 2 वाल्व इंजन दिया गया है। जो की 12.4ps की पावर 7250 RPM पर और 13.5nm का टॉर्क 5500 rmp पर निकालता है।इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।यह e20फ्यूल के साथ आती है।यह इंजन 46kmpl का माइलेंज निकलता है।
यामाहा एफजेड वी4 का डाईमैंशन
यामाहा एफजेड वी4 की चौड़ाई 2000 मिमी की है।
यामाहा एफजेड वी4 की लंबाई 1990 मिमी की है।
यामाहा एफजेड वी4 की ऊंचाई 1080 मिमी की है।
यामाहा एफजेड वी4 की ग्राउंडक्लियरेंस 165 मिमी की है।
यामाहा एफजेड वी4 का व्हीलबेस 1330 मिमी का है।
यामाहा एफजेड वी4 का कर्व वैट 136 किग्रा का है।
यामाहा एफजेड वी4 के कलर ऑप्शन
1. रेसिंग ब्लू(Racing Blue)
2. डार्क मैट ब्लू(Dark Matte Blue)
3.मेजेस्टी रेड(Majesty Red)
4.मैट ब्लैक(Matte Black)
यामाहा एफजेड वी4 की कीमत
यामाहा एफजेड की एक्स शोरूम कीमत 1.30लाख से 1.50 के बीच रखी गयी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें