Ather ने लॉन्च किया अपना पहला फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather rizta एथेर रीजता एथेर की तरफ से आने वाला एक फैमिली स्कूटर है।इसे एथेर ने फैमिली के हिसाब से डिज़ाइन किया। इसमें 900mm की लम्बी सीट दी गयी। Ather rizta मे 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरज दिया गया है।इसमें आगे एक्सेसीरीज जिसे अथेर फ्रेंक बोलता है। उससे आप स्टोरज को 22 लीटर तक बड़ा सकते है।इसमें बूट मे led लाइट दी गयी है और बूट मे usb चार्जिंग दी गयी है। एथेर रीजता वैरियेन्ट एथेर रीजता मे Ather rizta ने तीन 3 वारिइन्ट दिए है।1.Ather s,(2)Ather z(2.9kwh),(3)Ather z(3.7kwh बैटरी ) एथेर रिजता का टायर साइज़ और सस्पेंशन इसमें आगे का टायर 90/90R12 और पीछे का टायर 100/80R 12 के ट्यूब लेस्स टायर एलाय व्हील के साथ दिए गए है। Ather rizta मे आगे टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए है। एथेर रिजता का ब्रेकिंग सिस्टम इसमें कोम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। Ather rizta मे आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए है। एथेर रीजता की बैटरी और चार्जिंग का समय एथेर रिजता मे 2.9kwh की लीथिएम आयन बैटरी पैक दिया गया है।यह ip ...