इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना
ई इस योजना की घोषणा 2022-23 मे की गयी थी। तब इस योजना का नाम मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना रखा गया था। बाद मे इसका नाम बदल कर इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना कर दिया गया। इसकी शुरुआत 10अगस्त 2023 हो चुकी है। इस योजना के प्रथम चरण मे 40 लाख महिलाओ को व बालिकाओं को स्मार्ट फ़ोन दिए जायेगे। यह योजना मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत द्वारा शुरू की गयी है।इस योजना का उदेश्य महिलाओ को सशकत व डिजिटल साक्षरता प्रदान करना है।
इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन के लिए कौन पात्र होगा?
. राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
. राजस्थान राज्य की महिलाये व बालिकाएं ही पात्र होंगी।
. चिरजीवी योजना से जुडी महिलाये ही इसके लिए पात्र होंगी।
.9से12वी व कॉलेज मे पढ़ने वाली छात्राये पात्र होंगी।
. विधवा व एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाये।
. महात्मागाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी रोजगार गारंटी योजना
के तहत सौ दिन पुरे करने वाले परिवार की महिला मुखिया
भी इस योजना के लिए पात्र होंगी।
इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना मे आवेदन कैसे करें?
इसमें आवेदन ऑफलाइन प्रक्रिया से किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा आपके ब्लॉक मे शिविर लगाए जायेगे उन शिविरो मे जाकर आपको आवेदन करना होगा।
केम्प की जानकारी कहा से मिलेगी?
केम्प की जानकारी आपको सरकारी पोर्टल पर प्राप्त होंगी
पोर्टल पर जाकर अपना ब्लॉक व एरिया ब्लॉक सलेक्ट करके आपको अपने एरिया मे केम्प कहा लगा है इसकी जानकारी प्राप्त होंगी।
इंदिरा गाँधी फ़ोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से ले जाने पड़ेगे?
1. कक्षा 9 से 12 तक व कॉलेज छात्राओं के लिए आवश्यक दस्तावेज।
. आधार कार्ड
. पेनकार्ड
. 9 से 12 तक की छात्राओं व कॉलेज की छात्राओं के स्कूल का आई डी कार्ड
. जनआधार कार्ड
. इनकी फोटोकॉपी
. अपना मोबाइल नबर जो जनआधार से जुडा हो
. चार पासपोर्ट साइज फोटो
2 विधवा/एकल नारी के लिए आवश्यक दस्तावेज।
. आधार कार्ड
. पेन कार्ड
. अपनी पेंशन का p.p.o नंबर
. इनकी चार फोटो कॉपी
. चार पासपोर्ट साइज फोटो
3 .ग्रामीण व शहरी रोजगार योजना मे सौ दिन पुरे करने वाले परिवार की महिला मुखिया के लिए आवश्यक दस्तावेज।
. जॉब कार्ड
. जनआधार कार्ड
. आधार कार्ड
. पैनकार्ड
. इनकी फोटो कॉपी
. चार पासपोर्ट साइज फोटो
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें