हौंडा ने लॉन्च की अपनी नयी एस यू वी हौंडा एलिवेट
हौंडा एलिवेट का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा,किआ की सेल्टोस, मारुती ग्रेड विटारा,टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर से है। हौंडा एलिवेट मे दो गियर बॉक्स ऑप्शन दिए गए है।छ: स्पीड मेन्युअल और छ: स्पीड सीवीटी।हौंडा एलिवेट मै 1488सीसी का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
हौंडा एलिवेट का एआरआई सर्टिफाइड माइलेज, फ्यूल क्षमता ।
. हौंडा एलिवेट का मेन्युअल मै एआरआई सर्टिफाइड माइलेज 15.31kmpl है।
.हौंडा एलिवेट का सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ एआरआई सर्टिफाइड माइलेज 16.92kmpl है।
.हौंडा एलिवेट मै 50 लिटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
हौंडा एलिवेट की लम्बाई, चौड़ाई, और ऊचाई
.हौंडा एलिवेट की लम्बाई 4312mm है।
.हौंडा एलिवेट की चौड़ाई 1790mm है।
.हौंडा एलिवेट की ऊचाई 1650mm है।
हौंडा एलिवेट की ग्राउंडक्लीयरेंस,बूट स्पेस,टायर साइज
.हौंडा एलिवेट का ग्राउंडक्लियरेंस 220mm का है जो सेगमेन्ट मे सबसे अधिक है।
.हौंडा एलिवेट का बूट स्पेस 458 L का है।
.हौंडा एलिवेट मे टायर साइज़ 16इंच व टॉप मॉडल मै 17इंच के दिए गए है।
हौंडा एलिवेट के वेरिएन्ट व उनकी प्राइज इस प्रकार है।
क्रम संख्या मॉडल मेन्युअलकीमत सीवीटीकीमत
1. Sv 1099900 --------
2. V 12.11L 13.21L
3. Vx 13.50L 14.60L
4. Zx 14.90L 16.00L

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें