Ampere magnus ex electric scooter
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन कंपनी ने पेट्रोल स्कूटर की तरह ही रखा है। Ampere magnus ex electric scooter की हेडलाइट एलईडी सेटअप के साथ आती है। इसमें डुअल टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें मोबाइल चार्जिंग के लिए ओटीजी चार्जिंग पॉइंट दिया गया है।इसमें 10 इंच के टायर स्टील रिम के साथ आते हैं।इसमें कांबी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।Ampere magnus ex electric scooter की लोडिंग कैपेसिटी 150 किलो की है।इसमें बैट्री इंडिकेटर दिया गया है।इसकी बैटरी पोर्टेबल दी गई है।
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का बूट स्पेस
इसमें 19 लीटर का बूट स्पेस किया गया है। इसमें एक सामान्य साइज का हेलमेट आसानी से आ जाता है। बूट स्पेस में एलईडी लाइट दी गई है।जिससे रात मै भी इसका उपयोग आसानी से किया जा सके।
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस ऊंचाई व चौड़ाई
. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 147mm है।
. इसकी ऊंचाई 1120mm है।
. इसकी चौड़ाई 686mm है।
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के ड्राइविंग मोड
इसमें तीन ड्राइविंग मोड दिए गए जो इस प्रकार हैं।
1.लो ड्राइविंग मोड : इस मोड मेAmpere magnus ex electric scooter की स्पीड 31 किलोमीटर है।
2. हाई मोड : इस मोड में Ampere magnus ex electric scooter की स्पीड 55 किलोमीटर है।
3रिवर्स मोड : यह मोड स्कूटर को पीछे (बैक) करने के लिए उपयोगी है।
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और मोटर
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं 2.3 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। जो की आईपी 67 रेटिंग के साथ आती है।
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर मैं 1200w
की BLDC मोटर दी गई है।जो पिछले पहिए में लगी है। जिसका पिक पावर 2100 वाट का है।
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जिंग समय
इसको फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है।
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के कलर ऑप्शन
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर मै पांच कलर ऑप्शन दिए गए है।
1.रेड
2. ग्रे
3. ब्लैक
4.वाइट
5. ब्लू
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज
.एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक की लौ मोड मै रेंज 100 से 120 kmpl
.एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक की हाई मोड मै रेंज 70 से 90
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की गारंटी
एम्पीयर मैग्नस इएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल या 30000kmpl की गारंटी दी गयी है।इसे 5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।
conclusion/निष्कर्ष
जिसका बजट 1 लाख का और जिनकी रनिंग 70 से 90 kmpl उनके लिए Ampere magnus ex electric scooter एक सही विकल्प है।
FAQ
Q Q.एम्पीयर मैग्नस की कीमत क्या है?
Ans एम्पीयर मैग्नस की कीमत 1.04 लाख रूपए है।
2.Q क्या एम्पीयर मैग्नस मै रीवर्स गियर होता है?
Ans हाँ एम्पीयर मैग्नस मैं रीवर्स गियर दिया गया है।
3.Q एम्पीयर मैग्नस मैं कितने कलर आते है?
Ans एम्पीयर मैग्नस मैं पांच कलर आते है।
जो इस प्रकार है
1.रेड
2. ग्रे
3. ब्लैक
4.वाइट
5. ब्लू


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें