Hero vida v1 Electric scooter हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई इलेक्ट्रिक ब्रांड शुरू करी है ।जिसको हीरो ने विडा नाम दिया है।हीरो विडा जिसका पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है Hero vida v1। जिसके दो वेरिएंट आते हैं जो इस प्रकार हैं, (1) हीरो V1 प्लस (2) हीरो होंडा V1 प्रो Hero vida v1 Electric scooter मैं 12 इंच के एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं। इसमें हेडलाइट और बैक लाइट व टर्न इंडिकेटर एलईडी सेटअप के साथ दी गई है। इसमें दो बैटरी दी गई है। जिसे गाड़ी से अलग करके भी चार्ज किया जा सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है। इसमें आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व पीछे सिंगल सस्पेंशन दिया गया। मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पॉइंट भी दिया है। इसमें 7इंच का TFD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले के फीचर्स: डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल क्लॉक, जिओ फेंसिंग, ओडोमीटर, नेवीगेशन, डिस्टेंस टू एमटी, ड्राइविंग मोड की जानकारी, बैटरी परसेंटेज ये फीचर्स दिए गए हैं। हीरो विडा मोटर और पावर (Hero Vida Motor and Power) hero vida v1 electric...