Ampere primus electric scooter:एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर
एम्पीयर के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर आते हैं।Ampere zeal,Ampere magnus और Ampere primus यह एम्पीयर के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Ampere primus electric scooter एम्पीयर का सबसे प्रीमियम स्कूटर है। Ampere primus electric scooter मैं स्टार्ट बटन दिया गया है यानी आप जब स्कूटर को ऑन करेंगे तब आपको स्कूटर को आगे बढ़ाने के लिए स्टार्ट बटन चालू करना पड़ेगा तभी स्कूटर आगे बढ़ेगा यह एक अच्छा सेफ्टी फीचर है।इसमें हेडलाइट LED सेटअप के साथ आती है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पॉइंट दिया गया है और मोबाइल रखने के लिए स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। इसमें आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील ट्युबलेस टायर के साथ दिए गए हैं। इसमें कोम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।इसमें फुल डिजिटल मीटर दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कनेटिविटी डिस्टेंस टू एम्प्टी बैटरी चार्जिंग लेवल और ट्रिप मीटर भी दिया गया है।
Ampere primus electric scooter boot space:एम्पीयर प्राइमस बूट स्पेस
एम्पीयर प्राइमस मैं 22 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है व बूट स्पेस मैं led लाइट दी गयी है। जो रात मै उपयोगी है।
Ampere primus electric scooter betery & charging Time : बैटरी व चार्जिंग समय
इसमें 48w 3khw की LFP बैटरी दी गयी है। इसमें बैटरी को अलग नहीं किया जा सकता यह बैटरी 30mpr के चार्जर से मात्र 2 घंटे मै चार्ज हो जाएगी और 15mpr के चार्जर से फुल चार्ज होने मै 4 घंटे का समय लगेगा।
Ampere primus electric scooter Motar :एम्पीयर प्राइमस की मोटर
इसमें 2.3kw की पावर फूल मोटर दी गयी है। जिसकी पीक पावर 4000w जो की एक बेल्ट से पिछले पहिए से जुडी है।सेफ्टी के लिए मोटर व बेल्ट पर कवर भी दिया गया है।
Ampere primus electric scooter colour options: एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर
इसमें चार कलर ऑप्शन आते है।
- काला (buck black )
- सफ़ेद (himalayan white )
- नीला (have lock blue )
- नारंगी (Royal orange )
Ampere Primus Specifications
रेंज 107kmpl
स्पीड 77kmpl
करब वैट 130kg
व्हील बेस 1400mm
ग्राउंड क्लियरेंस 155mm
लोडिंग कैपेसिटी 150kg
Ampere primus electric scooter price:एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,46,355₹ रखी गयी है।
Ampere primus electric scooter guarantee warranty :एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर की गारंटी
एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेटरी, मोटर,कंट्रोलर और चार्जर पर तीन साल की गारंटी दी गयी है।
Ampere primus electric scooter Range:एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज
एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर की arai सर्टिफाइड Range107kmpl की बताई गयी है जो की economic मोड पर मिलेगा।
Ampere primus electric scooter mode & Top speed:एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोड और टॉप स्पीड
एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर मै तीन पॉवर मोड दिए गए जो इस प्रकार है।
1. Eco mode
2. City mode
3. Power mode
एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तीनो मोड मे स्पीड इस प्रकार है।
1. Eco mode मै एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 42 kmpl की है।
2. City mode मे एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 kmpl की है।
3. Power mode मे एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmpl की है।
conclusion/निष्कर्ष
जिसका भी बजट 1.50 लाख रु का है जिनकी रनिंग 107 kmpl या उससे कम है।उनके लिए ये एक अच्छा विकल्प है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें