सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

TVS iqube electric scooter


TVS iqube electric scooter

Tvs motars ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है जिसे tvs ने iqube नाम दिया है।जिसके तीन वेरिएंट आते हैं जो इस प्रकार हैं, (1) टीवीएस आईक्यूब(2 )टीवीएस आईक्यूब s(3) टीवीएस आईक्यूब st।इसमें 12 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं। इसमें drl( daytime running lamp) रोबोटिक शेप मै दी गयी है।इसमें साइड मिरर बॉडी कलर मै दिए गए है।हेडलाइट और बैक लाइट व टर्न इंडिकेटर एलईडी सेटअप के साथ दी गई है।TVS iqube electric scooter मे हेसार्ट लाइट भी दी गई है।इसमें आगे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व पीछे ड्यूल सस्पेंशन दिए गये है ।मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग पॉइंट भी दिया है।
TVS iqube electric scooter

डिस्प्ले के फीचर्स:टीवीएस आईक्यूब 4.5 इंच का tft डिस्प्ले  दिया गया है।इसमें ब्राईटनेस ऑटोमेटिक है।टीवीएस आईक्यूब (s)  मे 7 इंच का tfd डिस्प्ले दिया गया है।इसमें जॉय स्टिक दी गयी इसमें तीन डॉक्यूमेंट सेव करके रख सकते इसमें ब्राईटनेस अपने इसाब से सेट कर सकते है। इसमें क्रेश अलर्ट का फीचर दिया गया है।इसमें आप 3 कॉन्टेक्ट सेव करके रखते है। जब भी गाडी का एक्सीडेंट होता है तब इनके पास एक मैसेज जायेगा। TVS iqube electric scooter मे एंटी थेफ़्ट का फीचर् दिया है इसमें कोई आपकी गाडी चोरी करता है और वो जैसे ही 50 मीटर के आगे जायेगा आपको एक मैसेज आ जायेगा। इसमें डिस्टेंस टू एमटी, बैटरी इंडिकेशन, ब्लूटूथ, नेवीगेशन, फुल डिजिटल मीटर,घड़ी दी गई है।

टीवीएस आईक्यूब मोटर और पावर: इसमें 4.4 kw की bldc हब मोटर दि गयी है जो ip67 रेटिंग के साथ आती है। जो की 33nm का टॉर्क देती है।

    tvs iqube dimensions:

  1.टीवीएस आईक्यूब की सीट की ऊंचाई 770 mm है।         2.टीवीएस आईक्यूब का व्हील बेस 1301 mm है।             3.टीवीएस आईक्यूब का ग्राउंड क्लीयरेंस 157mm है।        4.टीवीएस आईक्यूब का कर्व वेट 117 किलो है।

टीवीएस आईक्यूब के कलर ऑप्शन

1.टाइटेनियम ग्रे(Titanium Grey)

2.मरकरी ग्रे(Mercury Grey)

3.कॉपर ब्रॉन्ज़(Copper Bronze)

4.मिंट ब्लू,(Mint Blue)

5.ल्यूसिड येलो(Lucid Yellow)

6.रेसिंग रेड(Racing Red)

7.पर्ल व्हाइट(Pearl White)

टीवीएस आईक्यूब का बूट स्पेस : इसमें 17 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

टीवीएस आईक्यूब( s )का बूट स्पेस:इसमें 32 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।इनमे बूट को आपको key से ही ओपन कर सकते है।

टीवीएस आईक्यूब मै ब्रेकिंग सिस्टम :इसमें आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए है।

टीवीएस आईक्यूब मै बैटरी व चार्जिंग समय:इसमें आपको फिक्स बैटरी मिलती है आप इसे गाड़ी से अलग नहीं कर सकते।इसमें 3.4kwh की बैटरी दी गयी जो ip 67 रेटिंग के साथ आती है।इसमें बैटरी चार्जिंग के लिए 5 घंटे का समय लगेगा।

टीवीएस आईक्यूब के ड्राइविंग मोड और स्पीड:इसमें तीन मोड दिए गए है।(1)इको (2)पावर(3)पार्किंग मोड 

(1)इको मोड :मै टीवीएस आईक्यूब की टॉप स्पीड 52km की है।

(2)पावर मोड: मै टीवीएस आईक्यूब की टॉप स्पीड 78 km की है।

(3)पार्किंग मोड :यह मोड ज़ब गाड़ी को पार्क करना होता तब इसका उपयोग किया जाता है। इसमें गाडी को आगे और पीछे दोनों तरफ चलाया जा सकता है। आगे 10km की स्पीड से और पीछे 5km की स्पीड से चलेगी।

टीवीएस आईक्यूब की रेंज : इको मोड मै टीवीएस आईक्यूब 105 km की रेंज देता है।पावर मोड मै टीवीएस आईक्यूब 75 km की रेंज देता है।

टीवीएस आईक्यूब की (key) के फीचर्स :इसमें फ्लिप key दी गयी है।और इसकी key मै टोर्च भी दी गयी है।

टीवीएस आईक्यूब की कीमत:इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,54,000 से 1,65,000रखी गयी है।

टीवीएस आईक्यूब की गारंटी और वारंटी:इसमें बैटरी और मोटर पर 3साल की गारंटी दी गयी है।

conclusion/निष्कर्ष

जिसका भी बजट 1.60लाख से 1.70 लाख के बिच है।जिनकी रनिंग 70km से 90 km की है। जिसके पास अच्छा चार्जिंग स्ट्रक्चर है क्योंकि इसमें बैटरी को गाडी से अलग नहीं कर सकते और जिनको एक अच्छी बिल्ड क़्वालिटी वाली गाड़ी चाहिए वो TVS iqube electric scooter को खरीद सकते है। इसमें आपको tvs का भरोसा और अच्छा सर्विस नेटवर्क मिलता है।

और देखे :Hero vida v1 electric scooter




टिप्पणियाँ

Popular Posts

bajaj freedom 125 cng: बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी

  bajaj freedom 125 cng: बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी: किफायती सवारी भारत में बजाज ऑटो ने एक नई मोटरसाइकिल, फ्रीडम 125 सीएनजी को लॉन्च किया है। यह दुनिया की पहली फैक्ट्री-फिट सीएनजी संचालित मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल भारत के लोगों की दैनिक यात्रा की जरूरतों को पूरा करती है। यह स्कूटर किफायती और पर्यावरण अनुकूल है। यह शहरी यात्रा के लिए अच्छा है और कम ईंधन लागत के साथ बेहतर माइलेज देता है। प्रमुख बातें भारत में पहली फैक्ट्री-फिट सीएनजी मोटरसाइकिल किफायती ऑपरेटिंग लागत और बेहतर माइलेज पर्यावरण अनुकूल और ईंधन कुशल वाहन शहरी गतिशीलता के लिए आदर्श स्कूटर 125 सीसी इंजन और सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की बुकिंग बजाज ऑटो ने बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी नाम की दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की है। यह मोटरसाइकिल भारत के लोगों के लिए बनाई गई है। सीएनजी से यह किफायती और पर्यावरण के अनुकूल है। बजाज ने भारत में दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल भारत में सबसे पहली सीएनजी संचालित है। यह बजाज ऑटो की एक बड़ी उपलब्धि है। यह दिख...

Honda Elevate prices milege features/हौंडा एलिवेट कीमत माइलेज फीचर्स

 हौंडा ने लॉन्च की अपनी नयी एस यू वी हौंडा एलिवेट हौंडा एलिवेट का सीधा मुकाबला  हुंडई क्रेटा,किआ की सेल्टोस, मारुती ग्रेड विटारा,टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर से है। हौंडा एलिवेट मे दो गियर बॉक्स ऑप्शन दिए गए है।छ: स्पीड मेन्युअल और छ: स्पीड सीवीटी।हौंडा एलिवेट मै 1488सीसी का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हौंडा एलिवेट का एआरआई सर्टिफाइड माइलेज, फ्यूल क्षमता । . हौंडा एलिवेट का मेन्युअल मै एआरआई सर्टिफाइड माइलेज 15.31kmpl है। .हौंडा एलिवेट का सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ एआरआई सर्टिफाइड माइलेज 16.92kmpl है। .हौंडा एलिवेट मै 50 लिटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। हौंडा एलिवेट की लम्बाई, चौड़ाई, और ऊचाई .हौंडा एलिवेट की लम्बाई 4312mm है। .हौंडा एलिवेट की चौड़ाई 1790mm है। .हौंडा एलिवेट की ऊचाई  1650mm है। हौंडा एलिवेट की ग्राउंडक्लीयरेंस,बूट स्पेस,टायर साइज .हौंडा एलिवेट का ग्राउंडक्लियरेंस 220mm का है जो सेगमेन्ट  मे सबसे अधिक है। .हौंडा एलिवेट का बूट स्पेस 458 L का है। .हौंडा एलिवेट मे टायर साइज़ 16इंच व टॉप मॉडल मै 17इंच के दिए गए है। हौंडा एलिवेट के वेरिएन्ट व उनकी प्राइज इ...

Bajaj maxima

    Bajaj maxima बजाज मैक्सिमा बजाज ऑटोस का कार्गो ऑटो है।  यह दो फ्यूल ऑप्शन के साथ आता है।  सीएनजी और डीज़ल ।यह एक थ्री व्हीलर ऑटो है।इसमें 12इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए है।  Bajaj maxima मे आगे और पीछे डबल सस्पेंशन दिए गए है।इसमें आगे हेलोजेल हेडलाइट और इसी के ऊपर टर्न इडिकेटर दिए गए है। बजाज मैक्सिमा  सीएनजी  वरिइन्ट:Bajaj maxima cng सीएनजी  वैरियट मे 2.5 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है।  बजाज मैक्सिमा का  सीएनजी  इंजन 236.2सीसी जो की 7.1kw की पावर बनाता है।  बजाज मैक्सिमा  का फ्यूल टैंक (कैपेसिटी )40L की है।बजाज मैक्सिमा cng मे 40km का माइलेज देता है। बजाज मैक्सिमा  डीज़ल  वैरीइन्ट:Bajaj maxima deasel बजाज मैक्सिमा का डीज़ल इंजन 470.5सीसी का है। बजाज मैक्सिमा का डीज़ल इंजन 6.74kw की पावर बनता है। बजाज मैक्सिमा की डीज़ल वरिइन्ट का फ्यूल टैंक 8L का है। बजाज मैक्सीमा डीज़ल मे 30से 35kmpl तक का माइलेज देता है। बजजा मैक्सिमा की पेलोड कैपेसिटी:Bajaj maxima peload capacity  बजाज मैक्सिम अधिकतम 1250kg का भार उठा...