TVS iqube electric scooter
डिस्प्ले के फीचर्स:टीवीएस आईक्यूब 4.5 इंच का tft डिस्प्ले दिया गया है।इसमें ब्राईटनेस ऑटोमेटिक है।टीवीएस आईक्यूब (s) मे 7 इंच का tfd डिस्प्ले दिया गया है।इसमें जॉय स्टिक दी गयी इसमें तीन डॉक्यूमेंट सेव करके रख सकते इसमें ब्राईटनेस अपने इसाब से सेट कर सकते है। इसमें क्रेश अलर्ट का फीचर दिया गया है।इसमें आप 3 कॉन्टेक्ट सेव करके रखते है। जब भी गाडी का एक्सीडेंट होता है तब इनके पास एक मैसेज जायेगा। TVS iqube electric scooter मे एंटी थेफ़्ट का फीचर् दिया है इसमें कोई आपकी गाडी चोरी करता है और वो जैसे ही 50 मीटर के आगे जायेगा आपको एक मैसेज आ जायेगा। इसमें डिस्टेंस टू एमटी, बैटरी इंडिकेशन, ब्लूटूथ, नेवीगेशन, फुल डिजिटल मीटर,घड़ी दी गई है।
टीवीएस आईक्यूब मोटर और पावर: इसमें 4.4 kw की bldc हब मोटर दि गयी है जो ip67 रेटिंग के साथ आती है। जो की 33nm का टॉर्क देती है।
tvs iqube dimensions:
1.टीवीएस आईक्यूब की सीट की ऊंचाई 770 mm है। 2.टीवीएस आईक्यूब का व्हील बेस 1301 mm है। 3.टीवीएस आईक्यूब का ग्राउंड क्लीयरेंस 157mm है। 4.टीवीएस आईक्यूब का कर्व वेट 117 किलो है।
टीवीएस आईक्यूब के कलर ऑप्शन
2.मरकरी ग्रे(Mercury Grey)
3.कॉपर ब्रॉन्ज़(Copper Bronze)
4.मिंट ब्लू,(Mint Blue)
5.ल्यूसिड येलो(Lucid Yellow)
6.रेसिंग रेड(Racing Red)
7.पर्ल व्हाइट(Pearl White)
टीवीएस आईक्यूब का बूट स्पेस : इसमें 17 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
टीवीएस आईक्यूब( s )का बूट स्पेस:इसमें 32 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।इनमे बूट को आपको key से ही ओपन कर सकते है।
टीवीएस आईक्यूब मै ब्रेकिंग सिस्टम :इसमें आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए है।
टीवीएस आईक्यूब मै बैटरी व चार्जिंग समय:इसमें आपको फिक्स बैटरी मिलती है आप इसे गाड़ी से अलग नहीं कर सकते।इसमें 3.4kwh की बैटरी दी गयी जो ip 67 रेटिंग के साथ आती है।इसमें बैटरी चार्जिंग के लिए 5 घंटे का समय लगेगा।
टीवीएस आईक्यूब के ड्राइविंग मोड और स्पीड:इसमें तीन मोड दिए गए है।(1)इको (2)पावर(3)पार्किंग मोड
(1)इको मोड :मै टीवीएस आईक्यूब की टॉप स्पीड 52km की है।
(2)पावर मोड: मै टीवीएस आईक्यूब की टॉप स्पीड 78 km की है।
(3)पार्किंग मोड :यह मोड ज़ब गाड़ी को पार्क करना होता तब इसका उपयोग किया जाता है। इसमें गाडी को आगे और पीछे दोनों तरफ चलाया जा सकता है। आगे 10km की स्पीड से और पीछे 5km की स्पीड से चलेगी।
टीवीएस आईक्यूब की रेंज : इको मोड मै टीवीएस आईक्यूब 105 km की रेंज देता है।पावर मोड मै टीवीएस आईक्यूब 75 km की रेंज देता है।
टीवीएस आईक्यूब की (key) के फीचर्स :इसमें फ्लिप key दी गयी है।और इसकी key मै टोर्च भी दी गयी है।
टीवीएस आईक्यूब की कीमत:इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,54,000 से 1,65,000रखी गयी है।
टीवीएस आईक्यूब की गारंटी और वारंटी:इसमें बैटरी और मोटर पर 3साल की गारंटी दी गयी है।
conclusion/निष्कर्ष
जिसका भी बजट 1.60लाख से 1.70 लाख के बिच है।जिनकी रनिंग 70km से 90 km की है। जिसके पास अच्छा चार्जिंग स्ट्रक्चर है क्योंकि इसमें बैटरी को गाडी से अलग नहीं कर सकते और जिनको एक अच्छी बिल्ड क़्वालिटी वाली गाड़ी चाहिए वो TVS iqube electric scooter को खरीद सकते है। इसमें आपको tvs का भरोसा और अच्छा सर्विस नेटवर्क मिलता है।
और देखे :Hero vida v1 electric scooter

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें