Bajaj chetak electric scooter:बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज ऑटोस ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक लॉन्च किया है। बजाज ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने पुराने पेट्रोल स्कूटर चेतक के नाम पर रखा है।bajaj chetak electric scooter की बील्ड क़ुवालिटी सबसे अच्छी है।क्योंकि इसकी बॉडी मेंटल मे दी गयी है।इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं।इसमें दो वेरिइन्ट आते है।1. बजाज चेतक प्रीमियम और बजाज चेतक अर्बन एडिशन इसमें हेड लाइट राउंड शेप मे led शेटप के साथ दी गयी है।इसमें आगे और बिछे सिंगल सस्पेंशन दिए गए है।
बजाज डिस्प्ले के फीचर्स:इसमें डिस्प्ले राउंड शेप मे दी गयी है। फुल्ली डिजिटल डिस्प्ले दी गयी है।इसमें आपको स्पीड डिस्टेंस टू एम्प्टी। बैटरी प्रर्जेंटेज, घड़ी ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए है।
बजाज चेतक की मोटर और पावर: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 4200 W की bldc साइड माउटेंट मोटर दी गयी है।जो की ip67 रेटिंग के साथ आती है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक dimensions
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के कलर ऑप्शन
1) इंडिगो मेटैलिक (Indigo Metallic)
2) मैट मोटे ग्रे (Matte Coarse Grey)
3) साइबर व्हाइट (Cyber White )
4) ब्रुकलीन ब्लैक(Brooklyn Black)
5) सैटिन ब्लैक (Satin Black )
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक का बूट स्पेस :बजाज चेतक का 18 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।इसमें बूट मे led लाइट दी गयी है। इसमें बूट को आप बटन से ओपन कर सकते है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक मै ब्रेकिंग सिस्टम: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आगे डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक मै बैटरी व चार्जिंग समय: इसमें 2.9kwh की बैटरी दी गयी है जो की फिक्स दी गयी है।ये ip 67 रेटिंग के साथ आती है। यह फुल चार्ज होने मे 5घंटे का समय लेती है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के ड्राइविंग मोड और टॉप स्पीड:इसमें दो मोड दिए गए है।(1). इको मोड (2). स्पोर्ट मोड इसमें ऑटो गियर सिफ्ट दिया गया है। जैसे ही आप स्पीड बढ़ाते है ये आटोमेटिक स्पोर्ट्स मोड मे आ जाता है।(2).स्पोर्ट मोड मे बजाज चेतक की टॉप स्पीड 70 kmpl की है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की (key) के फीचर्स :इसमें fob key दी गयी इसमें फिजिकल key नहीं दी है। इसमें गाडी को स्टार्ट करने के लिए पुश स्टार्ट बटन दिया गया है। bajaj chetak electric scooter को स्टार्ट करने के लिए आपको स्कूटर के 30mm के एरिया मे रहना होगा। बजाज चेतक को लॉक करने के लिए पुश स्टार्ट बटन को 4 सेकंड के लिए प्रेस करके रखना होगा जिससे ये लॉक हो जाएगा।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत: बजाज चेतक की कीमत 1.15 लाख से 1.30 लाख तक रखी गयी है।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की गारंटी और वारंटी:इसमें तीन साल और 50,000km की वारंटी आती है।
conclusion/निष्कर्ष
जिसका बजट 1.15 से 1.30 के बीच है और जिन्हे एक अच्छी बील्ड क़्वालिटी वाली गाडी चाहिए। जिनकी रनिंग 90 से 100kmpl है। उनके लिए bajaj chetak electric scooter एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें आपको बजाज का भरोसा और एक अच्छा सर्विस नेटवर्क मिलता है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें