सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ola s1 pro electric scooter

 ola s1 pro electric scooter

ओला s1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आगे डबल सस्पेंशन और पीछे सिंगल सस्पेंशन दिए है। इसमें हेड लाइट और टर्न इंडिकेटर led सेटअप के साथ आती है। इसमें फ्लोरबोड फ्लेट बनाया गया है।ola s1 pro electric scooter मे बॉडी फाइबर की दी गयी है। इसमें सिंगल स्टेण्ड दिया है।ओला इलेक्ट्रिक के 6 स्कूटर (मॉडल )आते है।

ola s1 pro electric scooter


ओला के सभी स्कूटर इस प्रकार है।

1. S1Pro

2. S1Air

3.S1x+

4. S1x(2kw)

5. S1x(3kw)

ओला s1 प्रो के फीचर्स :Ola S1pro features 

इसको अनलॉक और लॉक करने के लिए चाबी की जरुरत नहीं है। इसको आप अपने फ़ोन से लॉक और अनलॉक कर सकते है।इसके बूट को भी अपने फ़ोन से खोल सकते है।इसमें म्यूजिक के लिए स्पीकर भी दिए है। और इन स्पीकर से आप बाइक का साउंड भी सेट कर सकते है।इसमें 7 इंच का tft डिस्प्ले दिया गया है।ola s1 pro electric scooter मे ब्लूटूथ कनेक्टविटी, जीपीएस नेवीगेशन,कॉल और sms अलर्ट डिजिटल लोग मीटर, डिस्टेंस टू एमेटी, बैटरी परसेंटेज जैसे फिचर्स दिए गए है।

ओला s1 प्रो का ब्रेकिंग सिस्टम :Ola S1pro braking sistam

इसमें एलाय व्हील दिए गए है।इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए है।

ओला s1 प्रो के डाइमेंशन :Ola s1 pro Dimensions

ओला s1 प्रो का कर्व वैट 116kg है।

ओला s1 प्रो की सीट की ऊचाई  805mm है।

ओला s1 प्रो की लम्बाई 1861mm है।

ओला s1 प्रो का ग्राउंड क्लियरस 160mm है।

ओला s1 प्रो की चौड़ाई 880mm है।

ओला s1 प्रो की मोटर और पावर :Ola S1pro motar & power 

इसमें मिड ड्राइव आईपीएम मोटर दी गयी है जो की 5.5 kw की पावर लगातार और 11kw की पीक पावर देती है।यह ip 67 रेटिंग के साथ आती है।

ओला s1 प्रो की बैटरी और चार्जिंग समय:Ola S1pro bettery&charging time 

इसमें 4kwh की लीथिएम आयन बैटरी दी गयी है। जो की फिक्स है इसे आप गाडी से अलग करके चार्ज नहीं कर सकते है।जिसे की फुल चार्ज होने मे 6.5 घंटे का समय लगता है।यह ip 67रेटिंग के साथ आती है।

 ओला s1 प्रो के ड्राइविंग मोड और टॉप स्पीड:Ola S1 pro driving mode 

ओला s1 pro मे चार ड्राइविंग मोड दिए गए है जो इस प्रकार है। Eco,normal, sports, hyper,reverse मोड।

Eco मोड मे टॉप स्पीड : eco मोड मे ओला s1 pro की टॉप स्पीड 42km की है।

Normal मोड :normal मोड मे ओला s1 pro की टॉप स्पीड 80 km की है।

Sports मोड : sports मोड मे ओला s1 pro की टॉप स्पीड 95km की है।

hyper मोड :hyper मोड मे ओला s1 pro की टॉप स्पीड 115 km की है।

reverse मोड :यह गाडी को पीछे (back) करने के काम आता है।

ओला s1 प्रो का बूट स्पेस :Ola s1 pro boot space 

इसमें 34 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।जिसे आप अपने फ़ोन और डिस्प्ले से ओपन कर सकते है। इसमें आपको key(चाबी) का ऑप्शन नहीं मिलता है।

ओला s1 प्रो की रेंज :Ola s1 pro Range:

ओला s1 pro की  arai सर्टिफाइड रेंज 195 km की है।जो की eco मोड मे देती है।

 ओला s1 प्रो के कलर ऑप्शन :Ola s1 pro clour option 

1.Amethyst(नीलम )

2.Stellar Blue(नीला )

3.Matt White(सफ़ेद )

4.Jet Black(काला )

5.Bluednight Blue(नीला )

 ओला s1 प्रो की गेरंटी:Ola s1 pro garantee

इसमें आपको ओला की तरफ से 3 साल या 40,000km की वारंटी दी जाती है। यह वारंटी पूरी गाडी पर दी जाती है। इसे आप 5 साल के लिए बड़ा भी सकते है।

ओला s1 प्रो की कीमत :Ola s1 pro price 

ola s1 pro electric scooter की एक्स शोरूम कीमत 1,47,500रु रखी गयी है।

निष्कर्ष

जिसका भी बजट 1.50 लाख है। जिनकी रनिंग 100 से 150 km की है।और जिनके पास एक अच्छा चार्जिंग स्ट्राकचर है।क्योंकि इसमें आप बेटरी को गाडी से अलग करके बेटरी को चार्ज नहीं कर सकते है।उनके लिए ola s1 pro electric scooter एक अच्छा ऑप्शन है।

टिप्पणियाँ

Popular Posts

bajaj freedom 125 cng: बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी

  bajaj freedom 125 cng: बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी: किफायती सवारी भारत में बजाज ऑटो ने एक नई मोटरसाइकिल, फ्रीडम 125 सीएनजी को लॉन्च किया है। यह दुनिया की पहली फैक्ट्री-फिट सीएनजी संचालित मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल भारत के लोगों की दैनिक यात्रा की जरूरतों को पूरा करती है। यह स्कूटर किफायती और पर्यावरण अनुकूल है। यह शहरी यात्रा के लिए अच्छा है और कम ईंधन लागत के साथ बेहतर माइलेज देता है। प्रमुख बातें भारत में पहली फैक्ट्री-फिट सीएनजी मोटरसाइकिल किफायती ऑपरेटिंग लागत और बेहतर माइलेज पर्यावरण अनुकूल और ईंधन कुशल वाहन शहरी गतिशीलता के लिए आदर्श स्कूटर 125 सीसी इंजन और सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की बुकिंग बजाज ऑटो ने बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी नाम की दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की है। यह मोटरसाइकिल भारत के लोगों के लिए बनाई गई है। सीएनजी से यह किफायती और पर्यावरण के अनुकूल है। बजाज ने भारत में दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल भारत में सबसे पहली सीएनजी संचालित है। यह बजाज ऑटो की एक बड़ी उपलब्धि है। यह दिख...

Honda Elevate prices milege features/हौंडा एलिवेट कीमत माइलेज फीचर्स

 हौंडा ने लॉन्च की अपनी नयी एस यू वी हौंडा एलिवेट हौंडा एलिवेट का सीधा मुकाबला  हुंडई क्रेटा,किआ की सेल्टोस, मारुती ग्रेड विटारा,टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर से है। हौंडा एलिवेट मे दो गियर बॉक्स ऑप्शन दिए गए है।छ: स्पीड मेन्युअल और छ: स्पीड सीवीटी।हौंडा एलिवेट मै 1488सीसी का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हौंडा एलिवेट का एआरआई सर्टिफाइड माइलेज, फ्यूल क्षमता । . हौंडा एलिवेट का मेन्युअल मै एआरआई सर्टिफाइड माइलेज 15.31kmpl है। .हौंडा एलिवेट का सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ एआरआई सर्टिफाइड माइलेज 16.92kmpl है। .हौंडा एलिवेट मै 50 लिटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। हौंडा एलिवेट की लम्बाई, चौड़ाई, और ऊचाई .हौंडा एलिवेट की लम्बाई 4312mm है। .हौंडा एलिवेट की चौड़ाई 1790mm है। .हौंडा एलिवेट की ऊचाई  1650mm है। हौंडा एलिवेट की ग्राउंडक्लीयरेंस,बूट स्पेस,टायर साइज .हौंडा एलिवेट का ग्राउंडक्लियरेंस 220mm का है जो सेगमेन्ट  मे सबसे अधिक है। .हौंडा एलिवेट का बूट स्पेस 458 L का है। .हौंडा एलिवेट मे टायर साइज़ 16इंच व टॉप मॉडल मै 17इंच के दिए गए है। हौंडा एलिवेट के वेरिएन्ट व उनकी प्राइज इ...

Bajaj maxima

    Bajaj maxima बजाज मैक्सिमा बजाज ऑटोस का कार्गो ऑटो है।  यह दो फ्यूल ऑप्शन के साथ आता है।  सीएनजी और डीज़ल ।यह एक थ्री व्हीलर ऑटो है।इसमें 12इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए है।  Bajaj maxima मे आगे और पीछे डबल सस्पेंशन दिए गए है।इसमें आगे हेलोजेल हेडलाइट और इसी के ऊपर टर्न इडिकेटर दिए गए है। बजाज मैक्सिमा  सीएनजी  वरिइन्ट:Bajaj maxima cng सीएनजी  वैरियट मे 2.5 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है।  बजाज मैक्सिमा का  सीएनजी  इंजन 236.2सीसी जो की 7.1kw की पावर बनाता है।  बजाज मैक्सिमा  का फ्यूल टैंक (कैपेसिटी )40L की है।बजाज मैक्सिमा cng मे 40km का माइलेज देता है। बजाज मैक्सिमा  डीज़ल  वैरीइन्ट:Bajaj maxima deasel बजाज मैक्सिमा का डीज़ल इंजन 470.5सीसी का है। बजाज मैक्सिमा का डीज़ल इंजन 6.74kw की पावर बनता है। बजाज मैक्सिमा की डीज़ल वरिइन्ट का फ्यूल टैंक 8L का है। बजाज मैक्सीमा डीज़ल मे 30से 35kmpl तक का माइलेज देता है। बजजा मैक्सिमा की पेलोड कैपेसिटी:Bajaj maxima peload capacity  बजाज मैक्सिम अधिकतम 1250kg का भार उठा...