maruti suzuki fronx
मारुती फ्रोंक्स का फ्रंट डिसाइन कंपनी ने ग्रैंड विटारा की तरह रखा है।Maruti suzuki fronx मे पांच वैरियट दिए है।जो इस प्रकार है।(1)सिग्मा,(2)डेल्टा,(3)डेल्टा प्लस (4)जीटा,(5)अल्फ़ा
मारुती फ्रोंक्स इंजन ऑप्शन: suzuki fronx engen option
मारुती फ्रोंक्स मे दो इंजन ऑप्शन दिए गए है।
(1) 1.2 लीटर नेचुरली असप्रेटेड पेट्रोल इंजन जो की 90ps की पावर और 113nm का टॉर्क निकलता है।
(2) 1लीटर टरबो चार्ज पेट्रोल इंजन जो की 100 Ps की पावर और 147nm का टॉर्क निकलता है।
मारुती फ्रोंक्स के फीचर्स: suzuki fronx Feachers
डेल्टा वरिइन्ट : इसमें आगे क्रोम दी गयी है। टर्न इंडिकेटर साइड मिरर पर दिए गए है।फोल्डिंग मिरर,इसमें बूट मे पार्सल ट्रे, 7इंच का इंफोटेनटमेंट सिस्टम चार स्पीकर के साथ दिया गया है ब्लटूथ, एप्पल कार प्ले,स्टेअरिंग माउटेंट कण्ट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है।
डेल्टा प्लस :इसमें आपको हेड लेम्प led सेटअप के साथ दी गयी है और टर्न इंडिकेटर भी led सेटअप के साथ दिए गए है।।
जीटा :इसमें 9 इंच का टच स्कीन इंफोटेटमेंट दिया गया है।, इसमें वायरलेस चार्जर, फ़ास्ट चार्जिंग, क्लोर स्पीड़ोमीटर,इसमें स्टेरिंग टील्ट के साथ टेलीस्कॉपिक, पुश स्टार्ट बटन आटोमेटिक मे पेडल सिफ़टर और रियर वाइपर भी दिया गया है।
अल्फ़ा :इसमें फ्रंट मे led drl और led हेड लेम्प दिए इसमें टर्न इंडिकेटर साइड मिरर पर दिए गए है। और साइड मेरर पर कैमरा भी दिया गया,360डिग्री कैमरा,शार्पटिन एटीना,हाई माउटेंट स्टॉप लेम्प, बैक ग्लास पर डिफागर वाइपर वॉशर, बैक कैमरा,जैसे फीचर्स दिए गए है।
मारुती फ्रोंक्स का डाइमैंशन:suzuki fronx Dimensions
इसकी लम्बाई 3995mm की है।
इसकी चौड़ाई 1765mm की है।
इसकी ऊचाई 1550mm की है।
इसका व्हीलबेस 2570mm की है।
इसका ग्राउंड क्लियरेंस 190mm की है।
मारुती फ्रोंक्स ब्रेकिंक सिस्टम
मारुती फ्रॉन्स मे आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए है।इसमें एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम बेस मॉडल से ही दिए जा रहे है।
मारुती फ्रोंक्स बूट स्पेस:suzuki fronx boot space
मारुती फ्रॉनक्स मे 308लीटर का बूट स्पेस दिया है। और बूट मे लैंप दिया है।
मारुती फ्रोंक्स के कलर ऑप्शन:suzuki fronx clour option
1. नेक्सा ब्लू (सेलेस्टियल)(Nexa Blue (Celestial)
2.आर्कटिक व्हाइट (Arctic White)
3. स्प्लेंडिड सिल्वर(Splendid Silver)
4. ग्रैंड्योर ग्रे(Grandeur Grey)
5. अर्थन ब्राउन(Earthen Brown)
6. ऑपुलेंट रेड(Opulent Red)
7. ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन(Earthen Brown with Bluish Black roof )
8. ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर(Splendid Silver With Bluish Black roof)
9. ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ ओपुलेंट रेड(Opulent Red with Bluish Black roof)
10.ब्लूश ब्लैक(Bluish Black)
मारुती फ्रोंक्स के फ्यूल ऑप्शन और माइलेंज:suzuki fronx fuel option&mailege
मारुती सुजुकी फ्रॉन्स मे दो फ्यूल ऑप्शन दिए गए है। पेट्रोल और cng। Maruti suzuki fronx पेट्रोल मे 21kmpl का माइलेंज देती है।और cng मे 28 km/kg का माइलेंज देती है।पेट्रोल मे मारुती सुजुकी फ्रॉन्स की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37लीटर की है। Cng मे 55लीटर वाटर कैपेसिटी दी गयी है।
मारुती फ्रोंक्स के सेफ्टी फीचर्स:suzuki fronx safety features
ये सेफ्टी फीक्चर्स स्टेडर्ड दिए गए है।
1. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
2.दो एयरबैग
3.हिलहोल्ड
4.सीटबेल्ट
5.एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम
6.रिवर्स पार्किंग सेंसर
मारुती फ्रोंक्स की कीमत :suzuki fronx price
मारुती फ्रॉन्स की एक्स शोरूम कीमत 7.51 लाख से 13.04लाख तक रखी गयी है।
निष्कर्ष:conclusion
जिनको भी एक अच्छी ग्राउंड क्लियरेंस वाली गाड़ी चाहिए और जिनका बजट 8लाख से 15 लाख के बिच है। वो Maruti suzuki fronx ले सकते है।इसमें आपको मारुती का भरोसा और अच्छा माइलेंज मिलता है।इसमें आपको cng का ऑप्शन भी दिया गया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें