सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Maruti suzuki fronx

maruti suzuki fronx

मारुती फ्रोंक्स का फ्रंट डिसाइन कंपनी ने ग्रैंड विटारा की तरह रखा है।Maruti suzuki fronx मे पांच वैरियट दिए है।जो इस प्रकार है।(1)सिग्मा,(2)डेल्टा,(3)डेल्टा प्लस (4)जीटा,(5)अल्फ़ा

Maruti suzuki fronx

मारुती फ्रोंक्स इंजन ऑप्शन: suzuki fronx engen option

मारुती फ्रोंक्स मे दो इंजन ऑप्शन दिए गए है।

(1) 1.2 लीटर नेचुरली असप्रेटेड पेट्रोल इंजन जो की 90ps की पावर और 113nm का टॉर्क निकलता है।

(2) 1लीटर टरबो चार्ज पेट्रोल इंजन जो की 100 Ps की पावर और 147nm का टॉर्क निकलता है।

मारुती फ्रोंक्स के फीचर्स: suzuki fronx Feachers 

सिग्मा वेरिइन्ट :इसमें हेड लाइट हेलोजेल के साथ दी गयी है।इस वैरियट मे 16इंच के स्टील रीम व्हील कवर के साथ दिए गए है।इंटेरियर मे आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल चारों पावर विंडो पांचो एडजेस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं।60,40 सीट स्प्लिट रियर डिफोगर, स्टेरिंग मे टील्ट एडजेस्टमेंट का फीचर्स दिया गया है।

डेल्टा वरिइन्ट : इसमें आगे क्रोम दी गयी है। टर्न इंडिकेटर साइड मिरर पर दिए गए है।फोल्डिंग मिरर,इसमें बूट मे पार्सल ट्रे, 7इंच का इंफोटेनटमेंट सिस्टम चार स्पीकर के साथ दिया गया है ब्लटूथ, एप्पल कार प्ले,स्टेअरिंग माउटेंट कण्ट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है।

डेल्टा प्लस :इसमें आपको हेड लेम्प led सेटअप के साथ दी गयी है और टर्न इंडिकेटर भी led सेटअप के साथ दिए गए है।।

जीटा :इसमें 9 इंच का टच स्कीन इंफोटेटमेंट दिया गया है।, इसमें वायरलेस चार्जर, फ़ास्ट चार्जिंग, क्लोर स्पीड़ोमीटर,इसमें स्टेरिंग टील्ट के साथ टेलीस्कॉपिक, पुश स्टार्ट बटन आटोमेटिक मे पेडल सिफ़टर और रियर वाइपर भी दिया गया है।

अल्फ़ा :इसमें फ्रंट मे  led drl और led हेड लेम्प दिए इसमें टर्न इंडिकेटर साइड मिरर पर दिए गए है। और साइड मेरर पर कैमरा भी दिया गया,360डिग्री कैमरा,शार्पटिन एटीना,हाई माउटेंट स्टॉप लेम्प, बैक ग्लास पर डिफागर वाइपर वॉशर, बैक कैमरा,जैसे फीचर्स दिए गए है।

 मारुती फ्रोंक्स का डाइमैंशन:suzuki fronx  Dimensions

इसकी लम्बाई 3995mm की है।

इसकी चौड़ाई 1765mm की है।

इसकी ऊचाई 1550mm की है।

इसका व्हीलबेस 2570mm की है।

इसका ग्राउंड क्लियरेंस 190mm की है।

मारुती फ्रोंक्स ब्रेकिंक सिस्टम

मारुती फ्रॉन्स मे आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए है।इसमें एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम बेस मॉडल से ही दिए जा रहे है।

मारुती फ्रोंक्स बूट स्पेस:suzuki fronx boot space

मारुती फ्रॉनक्स मे 308लीटर का बूट स्पेस दिया है। और बूट मे लैंप दिया है।

मारुती फ्रोंक्स के कलर ऑप्शन:suzuki fronx clour option

1. नेक्सा ब्लू (सेलेस्टियल)(Nexa Blue (Celestial)

2.आर्कटिक व्हाइट (Arctic White)

3. स्प्लेंडिड सिल्वर(Splendid Silver)

4. ग्रैंड्योर ग्रे(Grandeur Grey)

5. अर्थन ब्राउन(Earthen Brown)

6. ऑपुलेंट रेड(Opulent Red)

7. ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन(Earthen Brown with Bluish Black roof )

8. ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर(Splendid Silver With Bluish Black roof)

9. ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ ओपुलेंट रेड(Opulent Red with Bluish Black roof)

10.ब्लूश ब्लैक(Bluish Black)

मारुती फ्रोंक्स के फ्यूल ऑप्शन और माइलेंज:suzuki fronx fuel option&mailege

मारुती सुजुकी फ्रॉन्स मे दो फ्यूल ऑप्शन दिए गए है। पेट्रोल और cng।  Maruti suzuki fronx पेट्रोल मे 21kmpl का माइलेंज देती है।और cng मे 28 km/kg का माइलेंज देती है।पेट्रोल मे मारुती सुजुकी फ्रॉन्स की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37लीटर की है। Cng मे 55लीटर वाटर कैपेसिटी दी गयी है।

मारुती फ्रोंक्स के सेफ्टी फीचर्स:suzuki fronx safety features

ये सेफ्टी फीक्चर्स स्टेडर्ड दिए गए है।

1. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 

2.दो एयरबैग 

3.हिलहोल्ड 

4.सीटबेल्ट

5.एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम 

6.रिवर्स पार्किंग सेंसर

मारुती फ्रोंक्स की कीमत :suzuki fronx price 

मारुती फ्रॉन्स की एक्स शोरूम कीमत  7.51 लाख से 13.04लाख तक रखी गयी है।

निष्कर्ष:conclusion

जिनको भी एक अच्छी ग्राउंड क्लियरेंस वाली गाड़ी चाहिए और जिनका बजट 8लाख से 15 लाख के बिच है। वो Maruti suzuki fronx ले सकते है।इसमें आपको मारुती का भरोसा और अच्छा माइलेंज मिलता है।इसमें आपको cng का ऑप्शन भी दिया गया है।








टिप्पणियाँ

Popular Posts

bajaj freedom 125 cng: बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी

  bajaj freedom 125 cng: बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी: किफायती सवारी भारत में बजाज ऑटो ने एक नई मोटरसाइकिल, फ्रीडम 125 सीएनजी को लॉन्च किया है। यह दुनिया की पहली फैक्ट्री-फिट सीएनजी संचालित मोटरसाइकिल है। यह मोटरसाइकिल भारत के लोगों की दैनिक यात्रा की जरूरतों को पूरा करती है। यह स्कूटर किफायती और पर्यावरण अनुकूल है। यह शहरी यात्रा के लिए अच्छा है और कम ईंधन लागत के साथ बेहतर माइलेज देता है। प्रमुख बातें भारत में पहली फैक्ट्री-फिट सीएनजी मोटरसाइकिल किफायती ऑपरेटिंग लागत और बेहतर माइलेज पर्यावरण अनुकूल और ईंधन कुशल वाहन शहरी गतिशीलता के लिए आदर्श स्कूटर 125 सीसी इंजन और सीएनजी टेक्नोलॉजी से लैस बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की बुकिंग बजाज ऑटो ने बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी नाम की दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की है। यह मोटरसाइकिल भारत के लोगों के लिए बनाई गई है। सीएनजी से यह किफायती और पर्यावरण के अनुकूल है। बजाज ने भारत में दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल लॉन्च की बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल भारत में सबसे पहली सीएनजी संचालित है। यह बजाज ऑटो की एक बड़ी उपलब्धि है। यह दिख...

Honda Elevate prices milege features/हौंडा एलिवेट कीमत माइलेज फीचर्स

 हौंडा ने लॉन्च की अपनी नयी एस यू वी हौंडा एलिवेट हौंडा एलिवेट का सीधा मुकाबला  हुंडई क्रेटा,किआ की सेल्टोस, मारुती ग्रेड विटारा,टोयोटा हाइराइडर, एमजी एस्टर से है। हौंडा एलिवेट मे दो गियर बॉक्स ऑप्शन दिए गए है।छ: स्पीड मेन्युअल और छ: स्पीड सीवीटी।हौंडा एलिवेट मै 1488सीसी का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हौंडा एलिवेट का एआरआई सर्टिफाइड माइलेज, फ्यूल क्षमता । . हौंडा एलिवेट का मेन्युअल मै एआरआई सर्टिफाइड माइलेज 15.31kmpl है। .हौंडा एलिवेट का सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ एआरआई सर्टिफाइड माइलेज 16.92kmpl है। .हौंडा एलिवेट मै 50 लिटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। हौंडा एलिवेट की लम्बाई, चौड़ाई, और ऊचाई .हौंडा एलिवेट की लम्बाई 4312mm है। .हौंडा एलिवेट की चौड़ाई 1790mm है। .हौंडा एलिवेट की ऊचाई  1650mm है। हौंडा एलिवेट की ग्राउंडक्लीयरेंस,बूट स्पेस,टायर साइज .हौंडा एलिवेट का ग्राउंडक्लियरेंस 220mm का है जो सेगमेन्ट  मे सबसे अधिक है। .हौंडा एलिवेट का बूट स्पेस 458 L का है। .हौंडा एलिवेट मे टायर साइज़ 16इंच व टॉप मॉडल मै 17इंच के दिए गए है। हौंडा एलिवेट के वेरिएन्ट व उनकी प्राइज इ...

Bajaj maxima

    Bajaj maxima बजाज मैक्सिमा बजाज ऑटोस का कार्गो ऑटो है।  यह दो फ्यूल ऑप्शन के साथ आता है।  सीएनजी और डीज़ल ।यह एक थ्री व्हीलर ऑटो है।इसमें 12इंच के ट्यूबलेस टायर दिए गए है।  Bajaj maxima मे आगे और पीछे डबल सस्पेंशन दिए गए है।इसमें आगे हेलोजेल हेडलाइट और इसी के ऊपर टर्न इडिकेटर दिए गए है। बजाज मैक्सिमा  सीएनजी  वरिइन्ट:Bajaj maxima cng सीएनजी  वैरियट मे 2.5 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है।  बजाज मैक्सिमा का  सीएनजी  इंजन 236.2सीसी जो की 7.1kw की पावर बनाता है।  बजाज मैक्सिमा  का फ्यूल टैंक (कैपेसिटी )40L की है।बजाज मैक्सिमा cng मे 40km का माइलेज देता है। बजाज मैक्सिमा  डीज़ल  वैरीइन्ट:Bajaj maxima deasel बजाज मैक्सिमा का डीज़ल इंजन 470.5सीसी का है। बजाज मैक्सिमा का डीज़ल इंजन 6.74kw की पावर बनता है। बजाज मैक्सिमा की डीज़ल वरिइन्ट का फ्यूल टैंक 8L का है। बजाज मैक्सीमा डीज़ल मे 30से 35kmpl तक का माइलेज देता है। बजजा मैक्सिमा की पेलोड कैपेसिटी:Bajaj maxima peload capacity  बजाज मैक्सिम अधिकतम 1250kg का भार उठा...