bajaj pulsar n160 को बजाज ने नये फीचर्स के साथ किया लॉन्च
बजाज ने पल्सर एन160 को नये फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।इसमें आगे प्रोजेक्टर हेड लाइट led drl के साथ दी गयी है। साथ ही टर्न इंडिकेटर हेलोजेल मे दिए गए है।Bajaj pulsar n160 मे 17 इंच के एलाय व्हील ट्यूब लेस्स टायर के साथ दिए है।इसमें आगे टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए है।इसमें चाबी (key ) नार्मल दी गयी है।
बजाज पल्सर एन160 ब्रेकिंग सिस्टम
इसमें ड्यूल चैनल abs ब्रेकिंग सिस्टम डिस्क ब्रेक के साथ दिए गए है।इसमें आगे 300mm की डिस्क और पीछे 230mm की डिस्क दी गयी है।
बजाज पल्सर एन 160 इंजन
इसमें 164.82सीसी का 2वाल्व एयर आयल कूलड इंजन दिया गया है।यह 5स्पीड मेन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। जो की अधिकतम पावर 15.68bhp की 8750Rpm पर और अधिकतम टॉर्क 14.65nm का 6750 Rpm पर निकलता है।और यह अधिकतम माइलेंज 45kmpl(arai सर्टिफाइड )का देता है।
बजाज पल्सर एन160 फीचर्स
इसमें फुल्ली डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको स्पीड़ो मीटर, rpm मीटर, फ्यूल इंडिकेटर, गियर पूजीसनिंग इंडिकेटर, ,ट्रिप मीटर, इसमें ब्लुटूथ कनेक्टविटी का फीचर्स दिया गया है।इसे आप मोबाइल से कनेक्ट करके कॉल,sms, मोबाइल बैटरी प्रर्सेंटेंज की जानकारी जैसे फीचर्स दिए गए है। Bajaj pulsar n160 मे usb चर्जिंग पॉइंट दिया गया है। जो की गाडी की फ्यूल टैंक पर दिया गया है।
बजाज पल्सर एन160 डायमैंशन
इसकी लंबाई 1989 mm की है।
इसकी चौड़ाई 743 mm की है।
इसकी ऊंचाई 1050 mm की है।
इसका व्हीलबेस 1358 mm का है।
इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm का है।
बजाज पल्सर एन160 कलर ऑप्शन
इसमें छ : कलर ऑप्शन दिए गए है।
1) ब्रुकलिन ब्लैक(Brooklyn Black)
2) पर्ल मेटैलिक व्हाइट(Pearl Metalic White)
3) ध्रुवीय आसमानी नीला(Polar Sky Blue)
4) टेक्नो ग्रे(Techno Grey)
5) रेसिंग रेड(Racing Red)
6) कैरेबियन ब्लू(Caribbean Blue)
बजाज पल्सर एन160 फ्यूल टैंक कैपेसिटी
इसमें 14लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह e20 फ्यूल के साथ आती है।
बजाज पल्सर एन160 कीमत
इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.22 लाख से 1.30 के बीच रखी गयी है।Bajaj pulsar n160 मे पुराने मॉडल से इसकी कीमत मे 13000 से 15000 तक कीमत बड़ाई है। और नये फीचर भी ऐड किये गए है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें