हीरो मोटर्स ने लॉन्च की अपनी 125 सीसी बाइक शानदार लुक्स और माइलेज के साथ hero xtreme 125r:
इसमें हेड लैंप प्रोजेक्टर मे दिए गए है। और led drl दिए गए है।इसमें टर्न इंडिकेटर भी led मे ही दिए गए है।hero xtreme 125r मे आगे टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन दिए गए है।इसमें 18 इंच के ट्यूब लेस्स टायर दिए गए है।
hero xtreme 125r का ब्रेकिंग सिस्टम
इसमें आगे डिस्क ब्रेक दिए है।और पीछे ड्रम ब्रेक दिए है ।और इसमें ABS(एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम ) दिया गया है
hero xtreme 125r के फीचर्स
इसमें मीटर फुल्ली डिजिटल दिया है। इसमें आपको स्पीडॉमेटर, टेकोमीटर, RPM मीटर,फ्यूल मीटर,माइलेज,गियर पूजीसीनिग इंडिकेटर, usb चार्जिंग पोड,साइड स्टेण्ड इंडिकेटर,ब्लूटूथ कनेक्टीविटी का फिचर दिया गया है।जिससे आप अपने कॉल और sms को गाडी की डिस्प्ले पर देख सकते है।
hero xtreme 125r का इंजन
इसमें 125सीसी का एयर कूलड इंजन दिया गया है। जो की 11.55ps की पावर 8250 Rpm पर और 10.5nm का टॉर्क 6500RPM पर निकलता है।hero xtreme 125r का arai सर्टिफाइड माइलेज 66kmpl का है।
hero xtreme 125r के कलर ऑप्शन
इसमें तीन कलर ऑप्शन आते है।
1. स्टैलियन ब्लैक( Stallion Black)
2. फायरस्टॉर्म रेड ( Firestorm Red)
3.कोबाल्ट ब्लू( Cobalt Blue)
hero xtreme 125r का डाईमैंशन
इसकी चौड़ाई 793 मिमी की है।
इसकी लंबाई 2009 मिमी की है।
इसकी ऊंचाई 1051 मिमी की है।
इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी की है।
इसका व्हीलबेस 1319 मिमी की है।
इसका कर्ब वजन 136 किलो का है।
hero xtreme 125r का फ्यूल टैंक कैपेसिटी
इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह e20 फ्यूल के साथ आती है।
hero xtreme 125r की कीमत
इसकी एक्स शोरूम कीमत 95000 से 99500 तक की रखी गयी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें