Tvs Apache RTR 160 4v :टीवीएस अपाचे आर टी आर को कम्पनी ने नये फीचर्स के साथ 2024 मे किया लॉन्च साथ ही बढ़ाये गए सेफ्टी फीचर्स
सबसे बड़ा बदलाव कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स मे किया है। पहले इसमें कोई भी ABS नहीं दिया जाता था।2024 मॉडल मे कम्पनी ने ड्यूल चैनल ABS डिस्क ब्रेक के साथ दिए है। Tvs Apache RTR 160 4v मे आगे 270mm की डिस्क और पीछे 200mm की डिस्क दी गयी है।
टीवीस अपाचे आर टी आर 160 4वी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और माइलेंज
इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।Tvs Apache RTR 160 4v मे फ्यूल टैंक फाइबर मे दिया गया है।यह भी सेफ्टी के हिसाब से दिया गया है।यह e20 फ्यूल के साथ आती है। यह 2024 मॉडल का अपडेट है।टीवीस अपाचे आर टी आर 160 4वी का माइलेंज (arai सर्टिफाइड ) 45kmpl का है।
टीवीस अपाचे आर टी आर 160 4वी के फीचर्स
इसमें वेव key दी गयी है इसमें स्मार्ट key नहीं दी गयी है। इसमें डिस्प्ले फुल्ली डिजिटल दिया गया है।इसमें Rpm मीटर फ्यूल इंडिकेटर, टर्न इंडिकेटर, चेक इंजन लाइट, ABS ऑन ऑफ़ इंडिकेशन लाइट,स्पीड़ोमीटर, गियर पूजीसनिंग इंडिकेटर, समय के लिए घड़ी, और ब्लुटूथ कनेटिविटी का फिचर्स दिया गया है। इसमें आप कॉल sms अलर्ट, कॉल अलर्ट, को गाडी की डिस्प्ले पर देख सकते है।
टीवीस अपाचे आर टी आर 160 4वी का इंजन
इसमें 160 सीसी का आयल कूलड 4वाल्व sohc इंजन दिया गया है। जो की अधिकतम पावर 17.55ps की 9250 Rpm पर और अधिकतम टॉर्क 14.73 nm का 7500 Rpm पर निकलता है। Tvs Apache RTR 160 4v तीन ड्राइविंग मोड दिए गए है( 1)अर्बन मोड,(2).रेन मोड और( 3)स्पोर्ट मोड।इसमें सेल्फ स्टार्ट का ऑप्शन दिया गया है। इसमें किक का कोई ऑप्शन नहीं है। इसकी आयल कैपेसिटी 1200ml की है।
टीवीस अपाचे आर टी आर 160 4वी की हेड लाइट,सस्पेंशन,और टायर साइज़
इसमें हेड लाइट और बैक लाइट Led सेटअप के साथ दी गयी है। इसमें टर्न इंडिकेटर हेलोजेल मे दिए गए है।इसमें आगे टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है।Tvs Apache RTR 160 4v आगे ( 90/90R17)का ट्यूब लेस्स टायर और पीछे (130/70R17 )का ट्यूब लेस्स टायर दिए गए है।
टीवीस अपाचे आर टी आर 160 4वी का डायमैंशन
इसकी चौड़ाई 790mm की है।
इसकी लम्बाई 2035mm की है।
इसकी ऊचाई 1050mm की है।
इसका ग्राउंडक्लियरेंस 180mm की है।
इसका व्हीलबेस 1357mm का है।
इसका कर्व वैट 146kg का है।
टीवीस अपाचे आर टी आर 160 4वी के कलर ऑप्शन
मैट ब्लैक,(Matte Black)
नाइट ब्लैक,(Knight Black)
रेसिंग रेड,(Racing Red)
मैटेलिक ब्लू,(Metallic Blue)
आरपी ब्लू,(RP Blue)
लाइटनिंग ब्लू,(Lightning Blue)
पर्ल व्हाइट,(Pearl White)
मैट ब्लैक(Matte Black)
टीवीस अपाचे आर टी आर 160 4वी कीमत
टीवीस अपाचे आर टी आर 160 4वी की एक्स शोरूम कीमत 1.24 लाख से 1.37 लाख के बीच रखी गयी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें