yamaha mt 15 मे आये नये फीचर्स :
यामाहा एमटी 15 यामाहा की तरफ से आने वाली 155 सीसी की बाइक है। इसमें led drl प्रोजेक्टर हेड लेम्प के साथ दी गयी है।इसमें टर्न इंडिकेटर और बैक लाइट led मे दी गयी है।yamaha mt 15 मे आगे टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन दिए है।इसमें आगे (100/80-17)के ट्यूब लेस्स टायर एलाय व्हील के साथ दिए है।और पीछे (140/70-17 )साइज़ का बैक टायर दिया गया है।
यामाहा एमटी 15 का ब्रेकिंग सिस्टम
इसमें ड्यूल चैनल abs ( एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ) डिस्क ब्रेक के साथ दिया गया है।इसमें आगे 282mm की डिस्क और पीछे 220mm की डिस्क दी गयी है।
यामाहा एमटी 15 का इंजन
इसमें 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो की अधिकतम पावर 18.4ps की 10000 Rpm पर और अधिकतम टॉर्क 14.1nm का टॉर्क 7500 Rpm पर निकलता है।यह 56.87kmpl का (arai सर्टिफाइड )माइलेंज निकालती है।
यामाहा एमटी 15 का डायमैंशन
इसकी चौड़ाई 800 mm की है।
इसकी लंबाई 2015 mm की है।
इसकी ऊंचाई 1070 mm की है।
इसका ग्राउंडक्लियरेंस 170 mm की है।
इसका व्हीलबेस 1325 mm की है।
इसका कर्व वैट 139 kg का है।
यामाहा एमटी 15 के फीचर्स
इसमें फुल्ली डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। yamaha mt 15 मे Rpm मीटर, स्पीड़ोमीटर, ट्रिपमीटर, गियर पूजीशन इंडिकेटर, Abs ऑन ऑफ वार्निंग लाइट, न्यूट्रल लाइट, समय, रियल टाइम माइलेज ब्लुटूथ कनेक्टीविटी का फीचर दिया गया है।इसे आप मोबाइल से कनेक्ट करके अपनी मोबाइल का बैटरी प्रर्सेंटेंज कॉल sms को गाडी की डिस्प्ले पर देख सकते है।
सेफ्टी फीचर्स : इसमें ऑटो कटऑफ का फीचर्स दिया गया है। जब भी गाडी का एक्सीडेंट होता है। ऐसी स्तिथि मे गाडी का इंजन ऑटोमेटिक ऑफ हो जाता है।yamaha mt 15 मे ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।
यामाहा एमटी 15 का फ्यूल टैंक कैपेसिटी
इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।यह e20 फ्यूल के साथ आती है।
यामाहा एमटी 15 के कलर ऑप्शन
मैटेलिक ब्लैक( METALLIC BLACK)
आइस फ्लूओ वेर्मिलियन( ICE FLUO-VERMILLION)
डार्क मैट ब्लू( Dark Matte Blue)
ब्लैक मैटेलिक (Black Metallic)
सियान स्टॉर्म (CYAN STORM)
रेसिंग ब्लू (RACING Blue )
यामाहा एमटी 15 की कीमत
यामाहा एमटी 15 की एक्स शोरूम कीमत 1.68 लाख से 1.74 लाख के बीच है।
यामाहा एमटी 15 पर आने वाली वारंटी
यामाहा की तरफ से यामाहा mt 15 पर 2 साल और 30000 km तक की स्टेण्डर्ड वारंटी दी गयी है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें