सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Ather 450s

 Ather 450s मे दिए गए कमाल के फीचर्स जो आपको खरीदने को कर देंगे मजबूर : एथेर 450S मे 7इंच का एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है।इसे कंट्रोल करने के लिए जॉयस्टिक दी गयी है। Ather 450s मे आपको ड्राइविंग मोड की जानकारी, टर्न बाई टर्न नेवीगशन, डिस्टेंस टू एम्प्टी, इसे आप अपने फ़ोन से कनेक्ट करके कॉल, एस एम एस,को गाडी की डिस्प्ले पर देख सकते है। सेफ्टी फिचर्स : इसमें साइड स्टेण्ड कटऑफ सिस्टम दिया गया है।जब भी साइड स्टेण्ड लगा होगा तब गाडी स्टार्ट नहीं होंगी। सा डी गार्ड :इसमें साडी गार्ड भी दिया गया है। पुश बटन : इसमें पुश बटन का फीच्चर दिया गया है। इसमें चाबी ऑन करते ही गाडी स्टार्ट नहीं होती है। इसके लिए आपको पहले पुश बटन ऑन करना होगा। ऑटो होल्ड : Ather 450s  मे ऑटो होल्ड का फिचर दिया गया है।जब भी गाडी चढाई पर होंगी और आप ब्रेक से हाथ हटाते है। तो ऑटो होल्ड फिचर से गाडी पीछे नहीं जाएगी। रिजनरेटिव ब्रेकिंग :इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग का फिचर दिया गया है। जब भी आप ब्रेक use करेंगे तब गाडी की बैटरी रिजनरेटिव फीच्चर से चार्ज होंगी। एथेर 450S बूट स्पेस  इसमें 22लीटर का अंडर सीट स्टॉरेंज द...